Today Weather: देश के उत्तरी हिस्सों में इस समय सर्दी अपने चरम पर है. कड़ाके की ठंड, शीतलहर और सुबह के समय छाया घना कोहरा आम जनजीवन को लगातार प्रभावित कर रहा है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दी की पकड़ अब धीरे-धीरे ढीली पड़ने लगेगी. मकर संक्रांति के बाद सूर्य के उत्तरायण होने के साथ मौसम में हल्का बदलाव शुरू होगा, लेकिन इस साल यह बदलाव बहुत तेज नहीं रहेगा. अगले दो-तीन दिनों तक ठंड का असर बना रहेगा, उसके बाद तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके बावजूद सुबह और रात के समय कोहरा लोगों के लिए परेशानी बना रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड का रिकॉर्ड
दिल्ली और एनसीआर में इस बार सर्दी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हाल ही में राजधानी में जनवरी की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सफदरजंग, पालम, रिज और आयानगर जैसे इलाकों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. नमी का स्तर 97 से 98 प्रतिशत तक पहुंचने के कारण ठंड और ज्यादा चुभने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि 15 जनवरी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कोहरा अभी बना रहेगा.
बिहार में ठंड और कोहरे का डबल असर
बिहार में ठंड ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल दी है. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. पटना, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, भागलपुर, मुंगेर, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय और लखीसराय जैसे जिलों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. लोगों को सुबह घर से निकलने में काफी दिक्कत हो रही है. पटना में अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिससे ठिठुरन लगातार बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश में सुबह कोहरा, दिन में राहत
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी मौसम का मिजाज लगभग ऐसा ही है. बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, नजीबाबाद, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर में सुबह के समय कोहरा छाया रहता है. हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, वैसे-वैसे दृश्यता में सुधार होने लगता है. आमतौर पर सुबह 10 से 11 बजे के बीच कोहरा छंट जाता है और हल्की धूप निकलने से कुछ राहत मिलती है.
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का जोर
पंजाब और हरियाणा में उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे रात और सुबह के समय ठंड काफी बढ़ गई है. हरियाणा में मकर संक्रांति के दिन भीषण ठंड की चेतावनी दी गई है. गुरुग्राम, हिसार और नारनौल जैसे इलाकों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. सुबह के समय हल्की लेकिन ठंडी हवाएं चलने से लोगों को ज्यादा ठंड महसूस हो रही है.
राजस्थान में शीतलहर की चेतावनी
राजस्थान में भी ठंड का असर साफ दिख रहा है. सीकर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, अलवर, कोटपुतली और फलोदी में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.
मध्य प्रदेश में कोहरा और गिरता तापमान
मध्य प्रदेश में 14 जनवरी को भयंकर ठंड की चेतावनी दी गई है. चंबल, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, शिवपुरी और निवाड़ी में घने कोहरे का असर रहेगा. पहाड़ी इलाकों जैसे पंचमढ़ी और शहडोल में तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिर सकता है. भोपाल में दिन का तापमान करीब 25 डिग्री और रात का तापमान 9 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
उत्तराखंड में पहाड़ों पर ठंड और अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, लैंसडाउन, टिहरी और धनोल्टी में तापमान और गिर सकता है. मसूरी और देहरादून जैसे इलाकों में सुबह-शाम ठंड का असर ज्यादा रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम बिगड़ सकता है. मनाली, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मनाली में तापमान बेहद नीचे चला गया है, जहां अधिकतम तापमान 1 डिग्री और न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
जम्मू-कश्मीर में बर्फ से ढकी वादियां
जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है. पहलगाम, गुलमर्ग, अनंतनाग, बारामूला और उधमपुर में बर्फ गिरने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. डल झील का पानी जमने लगा है, जिससे कश्मीर में ठंड की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
दक्षिण भारत में हल्की बारिश की संभावना
दक्षिण भारत में मौसम अपेक्षाकृत शांत रहेगा. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं. बाकी इलाकों में मौसम सामान्य बना रहेगा.