घने कोहरे की गिरफ्त में दिल्ली–यूपी–बिहार, नए साल तक नहीं मिलेगी राहत, जानिए मौसम अपडेट

IMD ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है कि आने वाले कुछ दिन उत्तर भारत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं. सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है. वहीं, 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 29 Dec, 2025 | 07:16 AM
Instagram

Today Weather: नए साल के जश्न से ठीक पहले उत्तर भारत कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में आ गया है. सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक और एयरपोर्ट तक, हर जगह ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है कि आने वाले कुछ दिन उत्तर भारत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं. सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.

उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का बढ़ता असर

इन दिनों उत्तर भारत के कई हिस्सों में हालात ऐसे हैं कि सामने खड़ा वाहन भी नजर नहीं आ रहा. कई जगहों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर तक घना कोहरा बना रह सकता है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बन रही है, यानी दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में 28 से 30 दिसंबर तक मौसम भले ही शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के समय घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आएंगे और ऑफिस जाने वालों को अतिरिक्त समय लेकर निकलना पड़ेगा. 31 दिसंबर की शाम को हल्के बादल छा सकते हैं, जिससे नए साल की रात ठंड और ज्यादा महसूस होगी. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री और न्यूनतम 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

उत्तर प्रदेश में सबसे सख्त ठंड

उत्तर प्रदेश में मौसम सबसे ज्यादा सख्त नजर आ रहा है. राज्य के 40 से अधिक जिलों में अत्यंत घने कोहरे को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 29 और 30 दिसंबर को ठंडी हवाओं के कारण तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. वहीं 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ेगा.

बिहार में शीत दिवस का खतरा

बिहार में भी ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. अगले कुछ दिनों तक राज्य में घना कोहरा छाया रहेगा और कई जिलों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 जनवरी 2026 तक सुबह और रात के समय कोहरा बना रह सकता है. भले ही दिन में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण दिनभर ठंड का एहसास बना रहेगा.

मध्य प्रदेश में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश में साल के आखिरी सप्ताह में ठंड ने नया रंग दिखाया है. मंदसौर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन का सबसे कम स्तर है. भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में भी रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है. कई संभागों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान औसत से कम बने हुए हैं, जिससे ठंड का असर दिनभर महसूस किया जा रहा है.

उत्तराखंड में बर्फबारी की उम्मीद

नए साल से पहले उत्तराखंड में सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है. लोग बर्फबारी के इंतजार में पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच राज्य में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. मैदानी इलाकों में भी शीत दिवस की स्थिति बनने की संभावना है.

राजस्थान में फिलहाल राहत

राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं और चूरू जैसे इलाकों में तापमान 4 डिग्री से नीचे चला गया है, लेकिन फिलहाल मौसम विभाग ने शीतलहर का कोई बड़ा अलर्ट जारी नहीं किया है. अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है और नए साल की शुरुआत में मौसम सामान्य रह सकता है.

हवाई और रेल यातायात पर असर

घने कोहरे का असर हवाई यात्रा पर भी साफ दिख रहा है. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से कई उड़ानों में देरी हुई है और कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट भी करना पड़ा. एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. रेलवे यात्री भी देरी से चल रही ट्रेनों के कारण परेशान नजर आ रहे हैं.

आगे क्या कहता है मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. कुल मिलाकर, नए साल का स्वागत उत्तर भारत में ठंड, कोहरे और सर्द हवाओं के बीच होने वाला है, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है