Today Weather: देशभर में इस वक्त मौसम करवट ले चुका है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक गुलाबी ठंड का असर साफ महसूस किया जा सकता है. सुबह-शाम की ठिठुरन अब लोगों को सर्दी के आने का संकेत दे रही है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 4 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके चलते उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है. दूसरी ओर, कई राज्यों में झमाझम बारिश और बादलों की आवाजाही जारी है.
दिल्ली में स्मॉग से सांस लेना हुआ मुश्किल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है. रविवार को एक्यूआई (AQI) 366 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. कुछ निगरानी केंद्रों में तो यह 400 के पार पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी का स्तर है. धीमी हवाएं और पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी ने वायु प्रदूषण को और बढ़ा दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह-शाम हल्का कोहरा और स्मॉग छाया रहेगा. तापमान में मामूली गिरावट के साथ ठंडक बढ़ सकती है.
उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने लगा
उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. यूपी में 3 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है. 4 नवंबर से भी किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. वहीं बिहार में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी बनी रहने से सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ेगी.
उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के संकेत मिल रहे हैं. देहरादून और नैनीताल में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 4 और 5 नवंबर को उत्तराखंड के कई ऊंचे इलाकों जैसे बदरीनाथ, केदारनाथ, औली और मुंसियारी में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर बढ़ेगा.
इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि शिमला, सोलन और मंडी में हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल आज के दिन आसमान साफ रहेगा, लेकिन तापमान में गिरावट जारी रहेगी.
राजस्थान में फिर से बारिश का अलर्ट
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क था, लेकिन अब नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य में फिर से बारिश लेकर आ सकता है. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है कि 3 और 4 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभागों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.
अरब सागर से आने वाला यह सिस्टम सर्द हवाओं के साथ तापमान में गिरावट लाएगा. जयपुर और अजमेर जैसे शहरी इलाकों में मेघगर्जन और बिजली गिरने के आसार हैं, जबकि कोटा और भरतपुर में फसलों को इससे थोड़ी राहत मिल सकती है. बारिश के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी दर्ज होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर और तटीय इलाकों में भारी वर्षा
पूर्वोत्तर राज्यों—असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने से अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी आज तेज बारिश हो सकती है. समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
सर्दियों की दस्तक, मौसम में बड़ा बदलाव
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नवंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने देश के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे दी है. पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में कोहरा और दिल्ली की खराब हवा, ये सब इस बात के संकेत हैं कि अब ठंड का दौर शुरू हो गया है.
अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. किसानों और आम लोगों को मौसम विभाग की ताजा अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है, ताकि बदलते मौसम के अनुसार तैयारी की जा सके.