Today Weather: भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे नए सिस्टम ने चिंता बढ़ा दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाएं और समुद्र में ऊंची लहरें देखने को मिल सकती हैं. वहीं दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया भी इस सिस्टम की वजह से फिलहाल रुक गई है.
गुजरात और तटीय क्षेत्र
गुजरात में अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तेजी से सक्रिय हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि यह सिस्टम अगले कुछ घंटों में डिप्रेशन में बदल सकता है. खासतौर पर कच्छ और सौराष्ट्र में 3 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. यहां 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. समुद्र में लहरें ऊंची होंगी, ऐसे में मछुआरों को समुद्र में जाने से रोक दिया गया है.
दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले एक हफ्ते से गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है. हालांकि अब राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग ने 1 से 3 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में लंबे समय से बारिश न होने के कारण गर्मी और उमस चरम पर है. हालांकि 30 सितंबर को कानपुर और उन्नाव में झमाझम बारिश हुई और लखनऊ में बूंदाबांदी से राहत मिली. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कई जिलों—मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वी यूपी में 4 से 5 अक्टूबर के बीच बारिश के अच्छे आसार हैं.
बिहार
बिहार में फिलहाल लोग अभी भी गर्मी से परेशान हैं. अगले दो दिनों तक राहत की संभावना नहीं है, लेकिन 2 अक्टूबर से मौसम का रुख बदलेगा. मौसम विभाग के अनुसार 2 और 3 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 3 से 5 अक्टूबर के बीच कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में भी 4 से 6 अक्टूबर के बीच मौसम बदलने वाला है. इस दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पहाड़ी जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड इस साल मॉनसून की मार से पहले ही बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने सैकड़ों लोगों का जीवन प्रभावित किया है. अब मौसम विभाग ने 30 सितंबर को गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा 5 और 6 अक्टूबर को भी कई जगह वर्षा की संभावना बनी हुई है.
मछुआरों के लिए चेतावनी
गुजरात तट, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के कई हिस्सों में समुद्र इन दिनों बेहद उग्र रहेगा. मौसम विभाग ने साफ तौर पर मछुआरों को 1 से 5 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. ऊंची लहरों और तेज हवाओं के चलते समुद्र में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है.