Crop Harvesting Agri Machines: किसी भी फसल के पूरी तरह से तैयार होने के बाद किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है फसल की कटाई. जिसके लिए किसानों को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. फसल कटाई के लिए किसानों को अपने खेतों में मजदूरों की भी जरूरत होती है, जिसमें उन्हें काफी खर्च भी करना पड़ता है और समय भी बहुत लगता है. ऐसे में किसान अगर कुछ मशीनों का इस्तेमाल शुरू कर दें तो समय की बचत के साथ-साथ, उनकी मजदूरी में लगने वाली लागत भी कम हो सकती है. तो आइये जानते हैं 3 ऐसी कृषि मशीनें (Agriculture Machines) जो फसल कटाई का काम मिनटों में कर देती हैं और किसानों की उपज भी सुरक्षित रहती है.
1- मैन्युअल वर्टिकल कन्वेयर रीपर
फसल कटाई (Crop Harvesting) के लिए जिन मशीनों का किसान इस्तेमाल कर सकते हैं उनमें से एक है मैन्युअल वर्टिकल कन्वेयर रीपर (Manual Vertical Conveyer Reaper). ये एक ऐसी मशीन है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से धान और गेहूं की कटाई के लिए किया जाता है. इस मशीन को एक बड़े लोहे के फ्रेम से बनाया जाता है, जिसमें तीन कोणीय ब्लेड, तारनुमा व्हील, कटर बार, खांचेदार बेल्ट, क्लच ब्रेक और हैंडल लगे होते हैं. बता दें कि, ये मशीन फसल को काटकर उसे खड़ी अवस्था में ही खेत के दूसरी तरफ ले जाकर जमीन पर समान रूप से गिराती है. बाजार में इसकी कीमत 8 हजार रुपये से शुरू होती है.
2- कम्बाईन हार्वेस्टर
कम्बाईन हार्वेस्टर (Combine Harvester) एक ऐसी आधुनिक कृषि मशीन है, जो गेहूं और धान जैसी फसलों की कटाई, गहाई और सफाई तीनों का काम एक साथ करती है. यही कारण है कि किसानों के बीच ये मशीन काफी लोकप्रिय है. दरअसल, इस मशीन को किसानों के लिए समय और मेहनत बचाने वाली मशीन माना जाता है. किसानों की सहूलियत और उनकी जरूरत के अनुसार, बाजार में अलग-अलग तरह के कम्बाईन हार्वेस्टर उपलब्ध हैं, जिनमें 2 से 6 मीटर तक लंबी कटरबार (दांतेदार फसल काटने वाली पट्टी) लगी होती है इसका मुख्य काम फसल को काटना, गहाई करना और दाने अलग कर उन्हें साफ करना है. बता दें कि, इसकी कार्य क्षमता गेहूं की फसल के लिए 0.8 से 1.0 हेक्टेयर प्रति घंटा है और
धान कि फसल लगभग 0.6 हेक्टेयर प्रति घंटा होती है.
3- ट्रैक्टर आधारित वर्टिकल कन्वेयर रीपर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैन्युल वर्टिकल कन्वेयर रीपर के अलावा बाजार में ट्रैक्टर आधारित वर्टिकल कन्वेयर रीपर (Tractor Based Vertical Conveyer Reaper) भी उपलब्ध है जो कि ट्रैक्टर की मदद से चलाया जाता है. इस मशीन को खासतौर पर
किसानों की मेहनत और समय बचाने के लिए बनाया गया है. जब ट्रैक्टर की मदद से इस मशीन को चलाया जाता है तो ये कटरबार फसल को काट देता है इसके बाद बेल्ट और विभाजक फसल को एक तरफ ले जाते हैं और जमीन पर समान तरीके से गिरा देते हैं. इस मशीन का इस्तेमाल करने से पहले किसानों को ध्यान में रखना होगा कि इसके इस्तेमाल के लिए कम से कम 25 एचपी (Horse Power) की क्षमता वाला ट्रैक्टर जरूरी है.