Carnation Flower: त्योहारों के सीजन के साथ ही शादियों के सीजन की भी शुरुआत हो चुकी है. आज के समय में लोग अपनी शादियों में सुंदर, खुशबूदार और आकर्षक फूलों की सजावट को पसंद करते हैं. लोगों के बीच फूलों की सजावट के बढ़ते क्रेज के ही कारण बाजार में सालभर फूलों की मांग बनी रहती है और किसान भी इनकी खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. ऐसे में अगर आप किसान हैं और फूलों की खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो कार्नेशिया (Carnation) की खेती एक अच्छा विकल्प हो सकती है. खास बात ये है कि इस फूल को घर के बगीचे में भी लगाया जा सकता है और ये आकर्षक फूल घर की खूसबूरती को चार चांद लगाने के साथ ही मानसिक तनाव को भी दूर करने का काम करते हैं.
कार्नेशिया फूल की खासियत
कार्नेशिया फूल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके फूल कई रंगों के होते हैं जिनमें लाल, गुलाबी, सफेद, पीले और बैंगनी रंग शामिल हैं. ये मनमोहक और रंग-बिरंगे फूल गार्डन और घर दोनों की सुंदरता को बढ़ाते हैं. इसके साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि इस फूल को घर में लगाने से इसके रंग-बिरंगे फूल देखने से मानसिक तनाव कम होता है और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इन फूलों की एक खासियत ये भी है कि ये फूल लंबे समय तक ताजगी बनाए रखते हैं, जिस कारण से इन्हें सजावट, बुक्के और इवेंट्स में खूब इस्तेमाल किया जाता है.
कैसे होती है इन फूलों की खेती
मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, कार्नेशिया की खेती ठंडी और मध्यम तापमान वाले इलाकों में की जाती है. इन इलाकों में पौधा तेजी से बढ़ता है. कार्नेशिया की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी बेस्ट मानी जाती है. किसानों को सलाह दी जाती है कि पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए गोबर की खाद और जैविक उर्वरकों का इस्तेमाल जरूर करें. बता दें कि कार्नेशिया के पौधे को नियमित सिंचाई की जरूरत होती है, इसलिए पानी का खास खयाल रखें. एक बार इसके फूल तैयार हो जाएं तो इन फूलों को सही समय पर तोड़कर मंडियों और फूल विक्रेताओं को बेचा जाता है.
किसानों को कैसे होता है फायदा
कार्नेशिया की खेती किसानों के लिए एक फायदेमंद विकल्प बनती जा रही है. बाजार में इसकी बढ़ती मांग के चलते फूलों की मंडियों और रिटेल बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं. किसान चाहें तो इन फूलों को पॉलीहाउस या खुले खेतों में उगा सकते हैं. किसानों के लिए अच्छी बात ये है कि फूलों की लगातार मांग होने से वे सालभर इन फूलों को उगाकर कमाई कर सकते हैं.