Mushroom Production: बिहार का मशरूम देश ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बना चुका है. इस पहचान को विस्तार देने के साथ ही बिहार में कृषि क्षेत्र में नए प्रयोग और नवाचार के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत रहती है. इन्हीं कोशिशों की कड़ी में अब बिहार सरकार ने प्रदेश के 28 जिलों में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना बनाई है, जिससे छोट और सीमांत किसानों की कमाई को एक मजबूत जरिया मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे. बता दें कि, प्रदेश सरकार की ये योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन 2025-26 के अंतर्गत चलाई जाएगी. इस योजना की खास बात ये है कि इसके तहत किसानों को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग और सब्सिडी भी मुहैया कराई जाएगी.
28 जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ
बिहार सरकार की एकीकृत बागवानी विकास मिशन 2025-26 योजना के अंतर्गत प्रदेश के 28 जिलों में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इन 28 जिलों में औरंगाबाद, बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, पूर्वी चम्पारण, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नालन्दा, नवादा, पटना , पूर्णिया, रोहतास,समस्तीपुर, सरन , शेखपुरा, सीतामढ़ी, सिवान, वैशाली एवं पश्चिम चम्पारण शामिल हैं. बता दें कि, इन जिलों के छोटे किसान अब सरकार की मदद से अपने घर- आंगन में भी मशरूम का उत्पादन कर सकेंगे. इस तरह स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.
50 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार
बिहार कृषि विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, मशरूम उत्पादन की एक इकाई की लागत 2 लाख रुपये तय की गई है. जिसका 50 फीसदी यानी 1 लाख रुपये सरकार की ओर से दिया जाएगा. इस योजना का लाभ उठाने वाले हर किसान को ज्यादा से ज्यादा 5 इकाइयों पर सब्सिडी दी जाएगी. बता दें कि मशरूम उत्पादन की इकाई लगाने के लिए किसान को 200 वर्गमीटर जगह पर इसका निर्माम करना होगा.

मशरूम उत्पादन के लिए 50 फीसदी सब्सिडी देगी बिहार सरकार (Photo Credit- Bihar krishi Vibhag)
किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
मशरूम उत्पादन (Mushroom Production) को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि किसान बिहार कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत हो. इस योजना का लाभ उठाने की एक शर्त ये भी है कि जो भी किसान मशरूम उत्पादन की इकाई खोलना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 2 दिन की मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग होनी चाहिए. इस योजना का लाभ हर तरह कि किसान को मिलेगा चाहे वो व्यत्किगत हो या फिर किसी समूह से जुड़ा हुआ.
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा
- बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- सबसे पहले किसान को बिहार बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर दिए गए ‘मशरूम से संबंधित योजना’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अगली स्क्रीन पर दिए गए ‘कम लागत पर मशरुम उत्पादन इकाई’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- योजना से जुड़े नियम और शर्तों को पढ़कर आवेदन के लिए आगे बढ़ें.
- इसके बाद अपनी डीबीटी पंजीकरण संख्या का दर्ज करें.
- इसके बाद आपके मोबाइस पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर आवेदन फार्म भरें और मांगी गई सारी जानकारी सही से भर दें.