पशु निदेशालय ने जारी की एडवाइजरी, बरसात में बीमारी से बचाने के लिए बकरियों की ऐसे करें देखरेख

पशुपालकों को इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि वे समय पर अपनी पालतू बकरियों का टीकाकरण जैसे पीपीआर, एंटरोटॉक्सिमिया, फुट एंड माउथ आदि जरूर लगवाएं.

नोएडा | Published: 30 Aug, 2025 | 09:53 PM

बरसात के दिन किसानों के लिए राहत की सांस लेकर आते हैं, तो वहीं दूसरी ओर पशुपालकों के लिए बरसात का मौसम कई तरह की चुनौतियां लेकर आता है. इस मौसम में पशुओं की सेहत का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है, क्योंकि उन्हें कई तरह की जानलेवा बीमारियां हो सकती है और उनका जीवन संकट में आ सकता है. अगर आपने बकरी पालन किया है तो इन दिनों नमी, कीचड़ और तापमान में बदलाव के कारण बकरियों में कई बीमारियों और संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में बिहार पशु निदेशालय और मत्स्य विभाग ने बकरी पालकों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है, ताकि बकरी पालक इन निर्देशों का पालन कर बकरियों को बरसात के दिनों में सुरक्षित रख सकें.

रहने का सही इंतजाम

बकरी पालकों के लिए बेहद जरूरी है कि वे बरसात के दिनों में बकरियो को हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए जो पूरी तरह से सूखी हो और हवादार हो. बकरियों के रहने वाली जगह पर जमीन पर पुआल या सूखी घाल बिछाएं. ध्यान रहे अगर घास या पुआल गीला हो जाए तो उसे तुरंत बदल दें. मॉनसून सीजन की शुरुआत से पहले ही बाड़े की अच्छे से जांच लें. अगर कहीं भी छत टपकने जैसी समस्या का अंदेशा हो को तुरंत मरम्मत करवाएं. इसके अलावा, बाड़े को हमेशा ऊचाईं पर बनाएं ताकि पानी भरने की स्थिति में बाड़े में पानी न जाए.

Bihar News

बिहार पशु निदेशालय ने जारी की एडवाइजरी

साफ-सफाई का रखें खास खयाल

बिहार पशु निदेशाालय एवं मत्स्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, बरसात के दिनो में बकरियों की सेहत को ठीक रखने के लिए जरूरी है कि उनकी और उनके आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. इस कड़ी में रोज बाड़े की साफ-सफाई करें और कीचड़ को तुंरत हटाकर अलग कर दें. ध्यान रहे बाढ़ का पानी बाड़े में जमने न पाए नहीं तो कीड़े और बीमारियों के लगने का खतरा बढ़ने लगता है. समय-समय पर बाड़े में चूना या फिर फिनाइल का छिड़काव करें ताकि कीटाणु न लगें. ध्यान रहे कि बकरी के गोबर आदि को बाड़े के बाहर ही रखें, अंदर जमा न होने दें.

सही समय पर कराएं टीकाकरण

पशुपालकों को इस बात का खास खयाल रखना होगा कि वे समय पर अपनी पालतू बकरियों का टीकाकरण जैसे पीपीआर, एंटरोटॉक्सिमिया, फुट एंड माउथ आदि जरूर लगवाएं. कीड़ों के बकरियों को बचाने के लिए डिवॉर्मिंग यानी पीटे के कीड़ों को मारने वाली दवा जरूर दें.