Bihar News: बिहारवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. सुधा ब्रांड के दूध और दूध से बने उत्पादों की कीमतों में 1 से 10 रुपये तक की कमी की गई है. यह फैसला बिहार सरकार के अधीन काम कर रही कॉम्फेड (बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड) ने लिया है. कॉम्फेड के अधिकारियों ने बताया कि यह कटौती जीएसटी दरों में कमी की वजह से की गई है. नई दरें सोमवार से पूरे राज्य में लागू हो जाएंगी.
जीएसटी में कटौती का सीधा फायदा उपभोक्ताओं को
कॉम्फेड ने साफ किया कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती का फायदा अब सीधे उपभोक्ताओं को मिलेगा. दूध और उससे बने कई उत्पादों पर जीएसटी कम किया गया है, जिससे इनकी लागत कम हो गई है. इसी का असर अब बाजार में दिखेगा. कॉम्फेड के अनुसार, सुधा के बटर, पनीर, दूध और घी की कीमतों में सीधे तौर पर 1 रुपये से लेकर 10 रुपये तक की कमी की गई है.
टेबल बटर की कीमतों में हल्की कमी
बटर का उपयोग रोजमर्रा के खाने में खास तौर पर बच्चों के टिफिन में खूब होता है. ऐसे में सुधा टेबल बटर की कीमतों में हुई यह मामूली कटौती उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है. अब 50 ग्राम बटर 32 रुपये की बजाय 31 रुपये में, 100 ग्राम 56 रुपये की जगह 55 रुपये में और 500 ग्राम 275 रुपये की जगह 270 रुपये में मिलेगा. भले ही यह कमी 1 से 5 रुपये के बीच है, लेकिन रोजाना इस्तेमाल करने वालों के लिए यह बजट में थोड़ा फर्क जरूर डालेगी. यह कदम महंगाई के दौर में आम लोगों के लिए राहत भरा है.
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ
पनीर पर भी राहत, अब कम कीमत में मिलेगा
पनीर की कीमतों में हुई कटौती से उपभोक्ताओं को अब कुछ राहत मिलेगी. त्योहारों, खास मौकों या रोजमर्रा की रसोई में इस्तेमाल होने वाला पनीर अब सस्ता हो गया है. सुधा का 100 ग्राम पनीर अब 47 रुपये की बजाय 46 रुपये में, 200 ग्राम 90 रुपये से घटकर 85 रुपये में और 500 ग्राम रुपये 210 से घटकर 205 रुपये में मिलेगा. खास बात यह है कि 200 ग्राम पैक पर 5 रुपये की सीधी छूट दी गई है, जो सबसे अधिक है. यह कटौती त्योहारों से पहले लोगों के बजट को थोड़ा राहत देने वाला कदम माना जा रहा है.
दूध और घी की कीमतों में भी राहत
दूध और घी हर भारतीय घर की रोजाना की जरूरत हैं. अब सुधा ने इनकी कीमतों में हल्की कमी कर उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी है. टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क (1000 एमएल) अब 74 रुपये की बजाय 73 रुपये में मिलेगा, जबकि डीटीएम मिल्क 70 रुपये से घटकर 68 रुपये हो गया है. घी की बात करें तो स्पेशल पाउच (500 एमएल) 320 रुपये से 315 रुपये, टेट्रा पैक घी 330 रुपये से 325 रुपये और स्पेशल टीन पैक घी (1 किलो) 650 रुपये से घटकर 640 रुपये हो गया है. ये बदलाव छोटे जरूर हैं, लेकिन परिवार के मासिक बजट को थोड़ा संतुलित करने में मदद करेंगे.
उपभोक्ताओं ने किया स्वागत, सरकार का जताया आभार
सुधा उत्पादों की कीमतें कम होने की खबर मिलते ही उपभोक्ताओं ने खुशी जताई है. खासकर मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. पटना के एक उपभोक्ता ने कहा, पिछले कुछ महीनों से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही थी, लेकिन सुधा ने कीमतें कम करके अच्छा कदम उठाया है. सरकार की इस पहल से लोगों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में और भी जरूरी चीजों की कीमतों में कटौती हो सकती है.