सहकारिता से मिलेगा वीरों को सम्मान, दिल्ली में जवानों के नाम पर बनेंगे ब्लड बैंक

सहकारिता मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने बताया कि, दिल्ली सरकार की इस पहल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को पूरा करने की कड़ी में दिल्ली सहकारिता क्षेत्र में पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बनेगी.

नोएडा | Published: 28 Aug, 2025 | 04:44 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए देश का सहकारिता मंत्रालय हर एक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है. ताकि देश के हर एक नागरिक को सहकारिता से जोड़कर उन्हें मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जा सके. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के सहकारिता मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. बता दें कि, घोषणा के मुताबिक दिल्ली की सहकारिता समितियां ब्लड बैंक की स्थापना करेंगी. इन ब्लड बैंक की खासियत ये होगी कि ये देश के वीर जवानों को समर्पित होंगे. ये कदम देश के जवानों को सम्मान देने के लिए उठाया गया है.

सैनिकों के सम्मान में ब्लड बैंक

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के मौके पर दिल्ली सहकारिता मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत दिल्ली में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना द्वारा दिखाए गए साहस और उनको सम्मान देने के लिए ब्लड बैंक खोले जाएंगे. इन ब्लड बैंक के माध्यम से न केवल भारतीय सेना के जवानों के पराक्रम को सम्मान मिलेगा बल्कि आम जनता को भी आपातकालीन स्थिति में ब्लड उपलब्ध कराया जा सकेगा. दिल्ली सरकार की इस पहल से लोगों को समय पर ब्लड मिल सकेगा और उनकी जिंदगी बचाई  जा सकेगी.

दिल्ली में बनेंगे सहकारी स्टोर

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (National Cooperative Development Corporation) द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, सहकारिता मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने बताया कि दिल्ली में लगभग 2 हजार ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज हैं. उन्होंने इन सोसाइटीज में सहकारी स्टोर खोलने का ऐलान भी किया है. उन्होंने आगे बताया कि इन सहकारी स्टोर के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और छोटे परिवारों द्वारा चलाए जा रहे व्यवसायों को एक नया मंच मिलेगा. इसके अलावा दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में किसानों द्वारा किए जा रहे उत्पादन के लिए बाजार भी उपलब्ध हो सकेगा. जिससे ग्रामीण आर्थिक तौर पर मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

दिल्ली बनेगा सहकारिता का मॉडल

सहकारिता मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने बताया कि, दिल्ली सरकार की इस पहल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को पूरा करने की कड़ी में दिल्ली सहकारिता क्षेत्र में पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सहकारिता ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसकी मदद से देश के हर एक नागरिक को आपस में जोड़ने का काम करेगा. इस दौरान उन्होंने सभी सहकारी समितियों से दिल्ली सरकार की इस पहल में भागीदार बनने की अपील की.

Published: 28 Aug, 2025 | 04:44 PM