सहकारिता की शक्ति से बदलेगी खेती की तस्वीर, जैविक उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल बाजार

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि जैविक खेती न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ सकती है और इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारत सरकार ने भारत ऑर्गेनिक्स के नाम से सहकारी संस्था की शुरुआत की है.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 23 Sep, 2025 | 07:41 AM

Gujarat News: गुजरात के राजकोट में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किसानों से जैविक खेती करने की अपील की. साथ ही उन्होंने इस बार पर जोर दिया कि किसान केमिकल उर्वरकों और कीटनाशकों का इस्तेमाल भी कम करें. उन्होंने बताया कि जैविक उत्पादन का किसानों को उचित लाभ मिले और उपभोक्ताओं तक जैविक उत्पादन पहुंच सके इसके लिए सरकार की ओर से भारत ऑर्गेनिक्स के नाम से सहकारी संस्था की भी शुरुआत की गई है. जिससे किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा.

कैसे काम करेगी भारत ऑर्गेनिक्स संस्था

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि जैविक खेती न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ सकती है और इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारत सरकार ने भारत ऑर्गेनिक्स के नाम से सहकारी संस्था की शुरुआत की है. बता दें कि, ये संस्था किसानों से जैविक उत्पाद (Organic Products) खरीदकर उन्हें बाजार में उचित मूल्य पर बेचती है और मुनाफा सीधे किसानों को लौटाती है. इस तरह किसानों को भी जैविक उत्पादन के लिए प्रेरणा मिलती है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि निर्यात और बीज के लिए भी नई सहकारी संस्थाएं बनाई गई हैं.  उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सहकारी क्षेत्र दिन-दूनी, रात-चौगुनी प्रगति कर रहा है.

किसानों से जैविक खेती की अपील

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जैविक खेती पर जोर देते हुए किसानों से केमिकल उर्वरकों (Chemical Fertilizers) और कीटनाशकों का इस्तेमाल कम करने जैविक खेती (Organic Farming) को अपनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जैविक खेती की मदद से न केवल लोगों का स्वास्थ्य सुधरेगा बल्कि किसानों को भी अपने उत्पादन का ज्यादा और उचित लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी योजनाएं और व्यवस्थाएं बनाई गईं हैं जिनसे जैविक खेती करने वाले किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा. उन्होंने किसानों से कहा कि वे जैविक खेती की ओर अपना कदम बढ़ाएं, ताकि उनके उत्पाद ग्लोबल बाजार तक पहुंच सकें और ग्लोबल मार्केट में भारत का हिस्सा भी बढ़े.

GST 2.0 के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद

नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर 2025 से देश में जीएसटी बदलाव (New GST Reform) के नई दरें लागू हो गई हैं. इसको लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए अमित शाह ने कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर पीएम ने जनता को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि किसानों के इस्तेमाल की चीजों से लेकर आम जनता की इस्तेमाल की चीजों तक हर क्षेत्र में जीएसटी की दरों को कम करने का फैसला नवरात्रि और दीपावली के अवसर पर देश की जनता के लिए बड़ा उपहार है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?