Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद प्रदेश के जिले शहजहांपुर में मिठास मेले का आयोजन करा रहा है. ये मेला 24 अक्टूबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर के गन्ना किसानों को कृषि वैज्ञानिकों से मिलने और उनसे सीधे बात करने का मौका मिलेगा. बता दें कि, इस मेले में किसानों को गन्ने की नई किस्म के बीज की मिनी किट वितरित की जाएगी. इसके अलावा किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में भी बताया जाएगा. गन्ना किसानों के लिए गन्ना शोध परिषद हर साल इस मेले का आयोजन करवाता है. इस आयोजन की जानकारी गन्ना शोध परिषद के निदेशक वीके शुक्ल ने दी.
किसानों को मिलेगा खास मंच
24 अक्टूबर को होने वाले मिठास मेले में प्रदेश के किसानों को एक खास मंच मिलेगा जिसे वे कृषि वैज्ञानिकों के साथ साझा करेंगे. शहजहांपुर में होने वाला मिठास मेला किसानों के लिए एक ज्ञानवर्धक और तकनीकी मंच के रूप में काम करेगा. मेले में गन्ना उत्पादन से जुड़ी नई शोध और तकनीकी प्रदर्शनियां, मिनी बीज किट वितरण, तथा कृषक वैज्ञानिक विचार संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. इस संगोष्ठी में किसान और वैज्ञानिक आपस में अपने विचार साझा करेंगे. जहां किसानों को गन्ने की उन्नत किस्मों, रोग नियंत्रण, मिट्टी सुधार, और जैविक खेती के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
किसानों के लिए सुनहरा अवसर
उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शहजहांपुर के निदेशक वीके शुक्ल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह मेला किसानों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देगा जहां किसान न केवल वैज्ञानिकों से सीधे बातचीत कर सकेंगे बल्कि खेती के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान भी पा सकेंगे. प्रदेश सरकार की की ओर से गन्ना किसानों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों जैसे जैविक खेती प्रोत्साहन, गन्ना मूल्य भुगतान, और ऊर्जा बचत योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.
प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कदम
मिठास मेला 2025 किसानों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी देने का एक सुनहरा अवसर है. इसके साथ ही ये आयोजन किसान की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बता दें कि, प्रदेश सरकार और गन्ना शोध परिषद की साझा पहल से आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक सलाह से जुड़कर किसान गन्ना उत्पादन में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं. प्रदेश सरकार का किसानों के लिए ये एक ऐतिहासिक कदम जो कि न केवल किसानों का विकास करेगा बल्कि प्रदेश के कृषि क्षेत्र का विस्तार भी करेगा.