Agriculture News: रबी फसल की बुवाई करने से पहले किसानों के लिए गुड न्यूज है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) के नवनिर्मित अत्याधुनिक सब्जी एवं पुष्प बीज प्रसंस्करण संयंत्र और पैकिंग इकाई का उद्घाटन किया. इस प्लेटफॉर्म से किसानों को सीधा फायदा होगा. किसान अब ऑनलाइन बीज खरीद सकेंगे. इससे पारदर्शिता और उपलब्धता दोनों में सुधार होगा. खास कर छोटे किसानों तक अब अच्छी क्वॉलिटी के बीज पहुंच पाएंगे.
वहीं, इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि इन संयंत्रों से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की सहज उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे कृषि उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. ये नए प्लांट किसानों की जरूरतें पूरी करेंगे, जो बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चलाए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें नकली और घटिया बीज के संबंध में आई थी. ऐसे में गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध होना आवश्यक है, जिसमें NSC की भूमिका महत्वपूर्ण है.
- UP ने धान खरीदी ने पकड़ी रफ्तार, 44127 टन के पार पहुंचा आंकड़ा.. किसानों के खातों में पहुंचे 86 करोड़
- फसल विविधीकरण के लिए 1523 करोड़ की मंजूरी, किसानों को नई फसलों के बीज और सुविधाएं मिलेंगी
- बासमती से ज्यादा महंगा है यह धान, केवल जैविक तरीके से होती है खेती.. रासायनिक खाद हैं इसके दुश्मन
- सीमांत किसानों के लिए वरदान है यह तकनीक, एक एकड़ में होगी 15 लाख की इनकम.. क्या है खेती का तरीका
सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि नकली खाद- बीज बेचने वालों के खिलाफ सरकार अपने स्तर पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने राष्ट्रीय बीज निगम की टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. निगम का काम केवल आजीविका चलाना नहीं, बल्कि देश के अन्न के भंडार भरना है.
कंपनियों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा
शिवराज सिंह ने कहा कि निगम को किसानों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में भी काम करते हुए नवाचार करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक लाभ पहुंच सके और निजी कंपनियों की मनमानी पर भी अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि निजी अपनी जगह है, लेकिन सार्वजनिक निगमों का अपना अलग महत्व है. उन्होंने कहा कि राज्यों के बीज विकास निगमों का काम भी और सुधारना जरूरी है.
बीज प्रसंस्करण संयंत्र की कितनी है क्षमता
बता दें कि बीज भवन में स्थापित सब्जी बीज प्रसंस्करण संयंत्र की क्षमता 1 टन प्रति घंटा है. जबकि एनएससी के अन्य पांचों संयंत्रों की क्षमता 4 टन प्रति घंटा रखी गई है. ये संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और बीज उत्पादन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी. वहीं, कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, NSC की CMD और मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी, संयुक्त सचिव अजीत कुमार साहू सहित NSC तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.