Punjab News: पंजाब में आई बाढ़ ने इस साल भारी तबाही मचाई. लाखों एकड़ धान की फसल बाढ़ के पानी से बर्बाद हो गई. ऐसे में अन्य राज्य मुख्यमंत्री राहत कोष से पंजाब की मदद करने के लिए करोड़ों रुपये दान कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पंजाब के किसानों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने मदद करने के लिए पंजाब को 1,000 क्विंटल गेहूं का बीज देने की पेशकश की है. खास बात है कि यह जानकारी खुद पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दी है.
गुरमीत सिंह खुड्डियां कहा है कि हाल ही में हुई राष्ट्रीय रबी अभियान-2025 की बैठक में यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए गेहूं की 327 किस्म के 1,000 क्विंटल बीज भेजने की पेशकश की. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बुधवार को किए गए ऐलान के तहत, पंजाब सरकार खुद भी बाढ़ से प्रभावित किसानों को इस रबी सीजन के लिए दो लाख क्विंटल हाई-क्वालिटी गेहूं का बीज मुफ्त में बांटेगी.
किसानों को फ्री में मिलेगा गेहूं का बीज
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इन बीजों की कुल कीमत करीब 74 करोड़ रुपये है और ये लगभग 5 लाख एकड़ जमीन में बोवाई के लिए पर्याप्त होंगे, जो बाढ़ और भारी बारिश के चलते बुरी तरह से प्रभावित हुई थी. मंत्री ने कहा कि इस साल पंजाब के कई जिलों में आई भयंकर बाढ़ ने धान, कपास और मक्के जैसी फसलों को तबाह कर दिया, जिससे हजारों किसान गंभीर संकट में आ गए हैं. कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि मुफ्त गेहूं बीज वितरण की प्रक्रिया को जल्द ही प्रमुख मीडिया के जरिए सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि सभी किसान समय पर जानकारी प्राप्त कर सकें.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
किसानों की मदद के लिए सरकार का बड़ा कदम
उन्होंने कहा कि किसानों को पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) द्वारा सुझाए गए गेहूं के बीज ही दिए जाएंगे, ताकि फसल की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके. बाढ़ प्रभावित किसानों को मुफ्त बीज देने के अलावा, राज्य सरकार पूरे पंजाब के किसानों को भी राहत देने जा रही है. इसके तहत 60,871 क्विंटल गुणवत्तापूर्ण गेहूं बीज 50 फीसदी सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसकी कीमत 2,000 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है. इस पहल का उद्देश्य किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीज सस्ते दामों पर उपलब्ध कराना है, ताकि वे आने वाले रबी सीजन में बेहतर पैदावार ले सकें और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें.