Natural pest control: खेती करना जितना मेहनत का काम है, उतना ही धैर्य का भी. किसान महीनों तक खेत में पसीना बहाता है, तभी जाकर फसल लहलहाती है. लेकिन जैसे ही पौधों पर हरियाली आती है, वैसे ही कीड़े-मकौड़ों का खतरा भी बढ़ जाता है. कई बार कुछ ही दिनों में कीट पूरी फसल को नुकसान पहुंचा देते हैं. ऐसे में किसान सबसे पहले रसायनयुक्त कीटनाशकों का सहारा लेते हैं, क्योंकि असर जल्दी दिखता है. हालांकि, लंबे समय में यही रसायन मिट्टी की सेहत, फसल की गुणवत्ता और इंसान के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालते हैं.
अब धीरे-धीरे किसान यह समझने लगे हैं कि अगर फसल को प्राकृतिक तरीके से सुरक्षित रखा जाए, तो न केवल मिट्टी उपजाऊ बनी रहती है, बल्कि लागत भी कम होती है और पैदावार ज्यादा टिकाऊ होती है. अच्छी बात यह है कि प्रकृति ने खुद हमें ऐसे कई उपाय दिए हैं, जिनसे कीटों को बिना जहर के नियंत्रित किया जा सकता है.
फसल में कीट क्यों बढ़ते हैं
ज्यादातर कीट नमी, ज्यादा तापमान और घनी फसल में तेजी से पनपते हैं. जब खेत में हवा का सही प्रवाह नहीं होता या लगातार एक ही फसल उगाई जाती है, तो कीटों को अनुकूल वातावरण मिल जाता है. खासकर शुरुआती अवस्था में पौधे बहुत नाजुक होते हैं और इसी समय कीट सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए किसान को फसल की पत्तियों, तनों और नई कोपलों पर रोज नजर रखना बेहद जरूरी होता है.
प्राकृतिक तेल का छिड़काव कैसे करता है कमाल
प्राकृतिक तेल का उपयोग कीट नियंत्रण में बहुत पुराना और भरोसेमंद तरीका है. जब तेल को पानी और हल्के साबुन के साथ मिलाकर पौधों पर छिड़का जाता है, तो यह कीड़ों की सांस लेने की प्रक्रिया को बाधित करता है. इससे कीट धीरे-धीरे कमजोर होकर खत्म हो जाते हैं. खास बात यह है कि इस तरीके से फसल को कोई नुकसान नहीं होता और लाभकारी कीड़े भी सुरक्षित रहते हैं. पत्तियों के नीचे की सतह पर इसका असर सबसे ज्यादा देखा जाता है.
उड़ने वाले कीटों के लिए चिपचिपे जाल
सफेद मक्खी, थ्रिप्स और फल मक्खी जैसे कीट आंखों से जल्दी नजर नहीं आते, लेकिन नुकसान बहुत करते हैं. ऐसे कीट रंगों की ओर आकर्षित होते हैं. जब खेत में पीले या सफेद रंग के चिपचिपे जाल लगाए जाते हैं, तो ये कीट उसी पर चिपक जाते हैं और फसल तक नहीं पहुंच पाते. यह तरीका खासकर सब्जियों और बागवानी फसलों में बहुत कारगर साबित होता है.
नीम-भरोसेमंद कीटनाशक
नीम को किसान सदियों से प्राकृतिक दवा के रूप में इस्तेमाल करते आ रहे हैं. नीम की पत्तियों या बीज से बना घोल कीटों की बढ़वार को रोकता है और उनके जीवन चक्र को तोड़ देता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह फसल, मिट्टी और इंसान तीनों के लिए सुरक्षित होता है. नियमित अंतराल पर नीम आधारित घोल का छिड़काव करने से कीट खुद-ब-खुद कम होने लगते हैं.
जाली और कवर से शुरुआती सुरक्षा क्यों जरूरी है
फसल के शुरुआती दिनों में पौधों को भौतिक सुरक्षा देना बहुत फायदेमंद होता है. बारीक जाली या नेट से पौधों को ढक देने पर कीट सीधे फसल तक नहीं पहुंच पाते. यह तरीका खासकर सब्जियों और नर्सरी वाली फसलों में बेहद उपयोगी है. इससे शुरुआती नुकसान से बचाव होता है और पौधे मजबूत बनते हैं.
पानी की तेज धार भी है असरदार हथियार
कई कीट ऐसे होते हैं जो पौधों से चिपककर रस चूसते हैं. ऐसे कीटों को हटाने के लिए सुबह या शाम के समय पानी की तेज धार का छिड़काव काफी असरदार साबित होता है. इससे कीट पौधों से गिर जाते हैं और दोबारा चढ़ नहीं पाते. यह तरीका आसान भी है और खर्च भी नहीं बढ़ाता.
प्राकृतिक तरीकों से खेती, सुरक्षित भविष्य की ओर कदम
आज के समय में खेती सिर्फ पैदावार तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि मिट्टी, पानी और सेहत की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी हो गई है. अगर किसान प्राकृतिक उपायों को अपनाकर फसल को कीड़े-मकौड़ों से बचाते हैं, तो खेत लंबे समय तक उपजाऊ बने रहते हैं. धीरे-धीरे यही तरीके टिकाऊ खेती की नींव बनते हैं, जिससे किसान की आमदनी भी बढ़ती है और जमीन भी सुरक्षित रहती है.