PM Dhan Dhanya Scheme: क्या है PM धन धान्य योजना, किसानों को कैसे मिलेगा इसका लाभ

PM Dhan Dhanya Scheme: केंद्र सरकार ने पीएम धन धान्य स्कीम शुरू की है. इसके तहत किसान अब 36 अलग-अलग योजनाओं का लाभ एक ही जगह से ले सकते हैं. यह योजना किसानों की आमदनी और खेती में सुधार लाने में मदद करेगी.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 11 Oct, 2025 | 09:01 PM

PM Dhan Dhanya Scheme : देश के किसानों के लिए आज एक बड़ा दिन है. सरकार ने पीएम धन धान्य स्कीम शुरू की है, जिसका मकसद किसानों की आय बढ़ाना और खेती को और आसान बनाना है. यह कोई आम योजना नहीं है, बल्कि 36 अलग-अलग सरकारी योजनाओं का सुपरपैक है. अब किसान भाई-बहन एक ही जगह से खेती, बीज, सिंचाई और अन्य लाभों का पूरा फायदा उठा पाएंगे. इस योजना के तहत किसानों को न सिर्फ पैसा मिलेगा, बल्कि खेती के लिए जरूरी कई सुविधाएं और तकनीकें भी मिलेंगी. आइए जानते हैं इस योजना की खास बातें और किसान इसे कैसे अपना सकते हैं.

पीएम धन धान्य स्कीम क्या है?

पीएम धन धान्य स्कीम का मकसद देश में खेती की उत्पादकता बढ़ाना  और फसलों का डायवर्सिफिकेशन करना है. इसे 6 साल के लिए मंजूरी दी गई है और यह योजना 11 अक्टूबर से लागू हो गई है. सालाना बजट इस योजना के लिए 24,000 करोड़ रुपये रखा गया है. सरकार ने इसे इस तरह बनाया है कि किसान भाई-बहन कई योजनाओं के फायदे एक साथ ले सकें. इससे पहले अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग जगह जाना पड़ता था, लेकिन अब सब कुछ एक ही छत के नीचे मिलेगा.

36 योजनाओं का एक साथ फायदा

इस योजना में 11 मंत्रालयों की 36 केंद्र सरकार की योजनाएं  शामिल हैं. इसमें फसल बीमा, सब्सिडी, कृषि उपकरण, बीज, कृषि मशीनरी, कृषि प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता जैसी सुविधाएं शामिल हैं. सरकार का मकसद है कि किसान कम मेहनत में ज्यादा फायदा पा सकें. अब किसी किसान को अलग-अलग विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. एक ही पोर्टल या केंद्र से सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.

योजना से किसान कैसे लाभान्वित होंगे

किसानों को इस योजना के तहत सीधे आर्थिक लाभ, तकनीकी सहायता और नई तकनीकें मिलेंगी. उदाहरण के लिए:-

  • बेहतर बीज और फसल की सुरक्षा के लिए सब्सिडी
  • सिंचाई और मशीनरी के लिए आसान मदद
  • फसल बीमा से नुकसान की भरपाई
  • खेती के लिए ट्रेनिंग और सलाह
  • सरकार का मकसद है कि किसान जितना काम करते हैं, उसका पूरा लाभ उन्हें मिले और उनकी आय बढ़े.

योजना का फायदा कैसे लें

किसान भाई इस योजना का फायदा लेने के लिए सबसे पहले अपने जिले के कृषि विभाग या सरकारी पोर्टल  पर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद उन्हें सभी योजनाओं की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन या नजदीकी केंद्र से मिल जाएगी. लेकिन इससे पहले कुछ जरूरी काम पूरा करने होंगे. जैसे अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करें, पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं की जानकारी लें, जिस योजना का लाभ चाहिए उसके लिए आवेदन करें. साथ ही अपने दस्तावेज सरकारी अधिकारी या किसान मित्र की मदद से ही जमा करें.

योजना से होने वाले बड़े बदलाव

पीएम धन धान्य स्कीम  से किसानों की जिंदगी में बड़े बदलाव आने वाले हैं. इस योजना से खेती में निवेश और उत्पादन बढ़ेगा, फसल बीमा के जरिए जोखिम कम होगा और नुकसान से बचाव होगा. सरकार की सभी योजनाओं का पूरा लाभ एक ही जगह मिलेगा. नई तकनीक और ट्रेनिंग के जरिए खेती और ज्यादा मुनाफेदार बनेगी. ग्रामीण इलाकों में रोजगार और आमदनी बढ़ेगी. सरकार का कहना है कि यह योजना किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएगी. अब किसान भाई-बहनों के लिए खेती में नई तकनीक अपनाना और आमदनी बढ़ाना आसान हो जाएगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 11 Oct, 2025 | 06:12 PM

भारत में फलों का राज्य किसे कहा जाता है?

Poll Results

उत्तर प्रदेश
0%
छत्तीसगढ़
0%
हिमाचल
0%
केरल
0%