दिवाली से पहले जारी होगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? इन राज्यों के किसानों को जारी होगी राशि

पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दिए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 20 किस्तें जारी कर चुकी है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 24 Sep, 2025 | 03:40 PM

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त को वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की थी. तब देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की राशि पहुंची थी. इसके लिए केंद्र सरकार को 20,500 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे. हालांकि, अब किसान 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. आमतौर पर यह राशि पूरे देश के किसानों को एक साथ ट्रांसफर की जाती है. लेकिन इस बार बाढ़ प्रभावित राज्य पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर को पहले किस्त मिलने की उम्मीद है.

दरअसल, सितंबर की शुरुआत में पीएम मोदी ने हिमाचल और पंजाब  के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद किसानों को एडवांस किस्त देने का वादा किया था. वहीं, पिछले हफ्ते कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर किस्त जल्द जारी करने की बात कही थी. अब उम्मीद है कि इन राज्यों के किसानों को दिवाली से पहले 2,000 रुपये की अगली किस्त मिल सकती है.

शिवराज सिंह चौहान ने दिया था आश्वासन

पिछले हफ्ते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वहां किसानों को राहत देने के लिए PM किसान योजना  की किस्त तुरंत जारी करने का आश्वासन दिया. इस घोषणा से पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के किसानों को जल्द ही 2,000 रुपये की 21वीं किस्त मिलने की उम्मीद जगी है.

दिवाली से पहले किसानों को मिलेगी खुशखबरी

इस बार ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को अगली किस्त पहले भेजी जा सकती है, ताकि उन्हें दिवाली से पहले  राहत मिल सके. अगर ऐसा होता है, तो किस्त की राशि दिवाली यानी 21 अक्टूबर से पहले ही किसानों के खातों में पहुंच सकती है. लेकिन इससे पहले किसानों को अपनी स्थिति की जांच करनी जरूरी है. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर किसान अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं. आपकी लाभार्थी स्थिति प्रदर्शित होगी, जिसमें यह दर्शाया जाएगा कि आप पंजीकृत हैं या नहीं और आपको अपनी किश्तें प्राप्त हुई हैं.

अगर किसानों को पीएम किसान से जुड़ी कुछ शिकायतें दर्ज करानी है, तो वे पीएम किसान हेल्पडेस्क के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. पात्र किसान सोमवार से शुक्रवार तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप आधिकारिक सहायता टीम को ईमेल के माध्यम से भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं.

शिकायत कहां दर्ज करें

  • ईमेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in.
  • पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261 पर कॉल करें
  • पीएम किसान का टोल-फ्री नंबर 1800-115-526 पर
  • https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspxलिंक का उपयोग करके भी ऑनलाइन पूछताछ की जा सकती है
  • इस लिंक पर, पात्र किसान को ‘विवरण प्राप्त करें’ पर क्लिक करने से पहले अपना आधार, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

क्या है पीएम किसान योजना

बता दें कि पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत पात्र किसानों  को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दिए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 20 किस्तें जारी कर चुकी है. यह राशि हर चार महीने में एक बार दी जाती है और सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और खेती से जुड़ी जरूरतों में मदद करना है.

Published: 24 Sep, 2025 | 02:58 PM

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%