Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में भावांतर योजना के तहत MSP पर सोयाबीन फसल की बिक्री करने के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 3 अक्टूबर से खुल चुके हैं.बता दें कि, MSP पर सोयाबीन किसानों की फसल की खरीद 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक की जाएगी. सरकार की ओर से सोयाबी का न्यूनतम समर्थम मूल्य 5328 रुपये तय किया गया है. खास बात ये है कि सोयाबीन किसान 10 जगहों पर भावांतर योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. प्रदेश सरकार द्वारा भावांतर योजना लागू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाना है, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें.
17 अक्टूर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थम मूल्य (MSP)पर सोयाबीन फसल को खरीदने का फैसला किया है, जिसके लिए किसानों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है. बता दें कि, रजिस्ट्रेशन पोर्टल 3 अक्टूबर 2025 से खुल चुके हैं. जो भी किसान सरकार की इस योजना के तहत फसल बिक्री करना चाहता है, वो 17 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध पोर्टल पर जाकर रजिस्टेरशन करा सकते हैं. बता दें कि सरकार द्वारा सोयाबीन किसानों को एमएसपी पर फसल बिक्री करने पर 5328 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
इन 10 जगहों पर कराएं पंजीकरण
प्रदेश के किसानों की सहूलियत के लिए भावांतर योजना के ही तहत मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में 7 पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था श्योपुर, सेवा सहकारी संस्था दांतरदा कलां, सेवा सहकारी संस्था बडौदा, विपणन सहकारी संस्था कराहल, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था वीरपुर, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था विजयपुर एवं सेवा सहकारी संस्था सहसराम शामिल हैं. इसके अलावा पैक्स, कम्यूनिटी सर्विस सेंटर (सीएससी), एमपी किसान ऐप की मदद से भी किसान पंजीकरण करा सकते हैं. MSP पर सोयाबीन किसानों की फसल की खरीद 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक की जाएगी. जिसके तहत सरकर का एकमात्र उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है.
खुशी में किसानों ने निकाली रैली
भावांतर योजना के तहत मुख्यमंत्री खरीद पर सोयाबीन किसानों की फसल खरीदने की सरकार की घोषणा से खुश किसानों ने इंदौर में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली. बता दें कि, रैली में 1500 ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हुए. इस रैली में सांवेर, हातोद, देपालपुर, महू, गौतमपुरा समेत कई इलाकों के किसान पहुंचे. इस दौरान किसानों ने ये भी बताया कि, सरकार ने उनकी पीड़ा समझी. बता दें कि, सीएम मोहन यादव ने ये घोषणा की है कि किसानों को समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार भावान्तर राशि सीधे बैंक खातों में दी जाएगी.