Rose cultivation: नवंबर महीने की दस्तक के साथ ही सर्दी का आगमन हो गया है. अब सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा सकती है. इसके साथ ही फूलों की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि भीषण सर्दी में कोहरे और पाला पड़ने पर फूलों के पौधों का विकास रूक जाता है. ऐसे में पौधों पर फूल खिलने बंद हो जाते हैं. खासकर गुलाब के पौधों के साथ ये समस्या ज्याता आती है. ऐसे में किसानों की कमाई पर असर पड़ सकता है. लेकिन अब किसानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे अपनाते ही पौधे फूलों से लद जाएंगे.
एक्सपर्ट के मुताबिक, सर्दियों में गुलाब के पौधों पर तापमान का ज्यादा असर पड़ता है. ठंड और पाले से पौधों को नुकसान हो सकता है. इसलिए सर्दियों में गुलाब की खेती करने वाले किसानों को इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इस तरह करें पौधों की देखभाल
- सिंचाई: ठंड में ज्यादा पानी न दें. सुबह हल्की सिंचाई करें, ताकि पत्तियों पर पानी न रुके.
- पाले से बचाव: पौधों को घास, पुआल या प्लास्टिक शीट से ढकें. रात में हल्की सिंचाई करें, गीली मिट्टी पाले से बचाती है.
- छंटाई और कटाई: सर्दियों से पहले झाड़ियों की कटाई और छंटाई करें. सूखी या रोगी टहनियां हटा दें.
- खाद और उर्वरक: संतुलित जैविक खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट और नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस का उपयोग करें. ये ठंड से पौधों की सुरक्षा करते हैं.
- सूरज की रोशनी: पौधों को पर्याप्त धूप दें. सर्दियों में रोशनी कम होती है, इसलिए ऐसे स्थान पर लगाएं जहां धूप ज्यादा मिले.
- फूलों की कटाई: फूल सुबह या शाम काटें और तुरंत ठंडी जगह पर रखें.
- मिट्टी की देखभाल: मिट्टी को गहरा खोदें और पौधों के चारों ओर मल्चिंग करें, ताकि नमी बनी रहे और जड़ें ठंड से सुरक्षित रहें.
- रोग और कीट नियंत्रण: पाउडरी मिल्ड्यू और काले धब्बों जैसे रोग बढ़ सकते हैं. जैविक फंगीसाइड या नीम का तेल छिड़कें. कीटों के लिए रोज निरीक्षण करें.
गुलाब की खेती में है बंपर कमाई
बता दें कि देश में फूलों की खेती लगातार बढ़ रही है. ऐसे में गुलाब की खेती किसानों के लिए अच्छा कमाई का विकल्प बन गई है. गुलाब की मांग सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बढ़ रही है. गुलाब की खेती के लिए सही जमीन और जलवायु बहुत जरूरी है. हल्की दोमट मिट्टी और अच्छी जल निकासी वाले खेत इसके लिए उपयुक्त हैं. गुलाब 25-30 डिग्री सेल्सियस तापमान में अच्छी तरह बढ़ता है, लेकिन अत्यधिक ठंड या गर्मी से नुकसान हो सकता है.
इस तरह करें पौधों की रोपाई
गुलाब के पौधे नर्सरी से खरीदे जाते हैं और 30x30x30 सेंटीमीटर के गड्ढों में लगाए जाते हैं. एक हेक्टेयर में लगभग 10 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं. खेती में जैविक खाद और नियमित सिंचाई जरूरी है. फफूंद, माइट्स और एफिड्स जैसे कीटों से बचाव के लिए समय-समय पर कीटनाशक और फफूंदनाशक का उपयोग करना चाहिए.