Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के किसानों को रबी सीजन में आलू की बेस्ट क्वालिटी के बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. संभल जिले समेत अन्य जिलों में किसानों को उचित दरों पर अच्छी क्वालिटी का आलू बीज मिलेगा. कुफरी पुखराज, कुफरी ख्याति सहित अन्य उन्नत किस्मों के बीज उद्यान विभाग उपलब्ध कराएगा. बता दें कि, आलू की ये किस्में न केवल ज्यादा उत्पादन देने की क्षमता रखती हैं बल्कि प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के लिए बेस्ट है. किसानों को उन्नत क्वालिटी के बीज उपलब्ध कराने के पीछे का उद्देश्य किसानों की पैदावार बढ़ाना और उन्हें महंगे और नकली बीजों से राहत दिलाना है.
योजना का मुख्य उद्देश्य
उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग ने प्रदेश के किसानों को कई तरह की उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इन किस्मों में मुख्य रूप से कुफरी चिप्सोना, सूर्या, कुफरी पुखराज, और कुफरी ख्याति जैसी किस्में शामिल हैं. इम बीजों को उपलब्ध कराने के पीछे का मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को और ज्यादा फायदेमंद बनाना है. इन बीजों की सबसे खास बात ये है कि ये ज्यादा उत्पादन देती हैं और आलू के चिप्स और अन्य खाद्य उत्पाद बनाने वाली फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के लिए भी बेस्ट हैं.
आलू उत्पादन को मिलेगी नई दिशा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संभल के जिला उद्यान विभाग के प्रभारी सौरभ बंसल ने बताया कि सरकार की इस योजना से प्रदेश में आलू उत्पादन को एक नई दिशा मिलेगी. उन्होंने किसानों से खास तौर पर ये अपील की है कि वे इस योजना के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें. ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ केवल वही किसान उठा सकेंगे जो समय पर आवेदन करेंगे. इसलिए किसानों को ये सलाह दी गई है कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान तुरंत इसके लिए आवेदन करें और उन्नत खेती की तरफ अपने कदम बढ़ाएं.
जिला उद्यान विभाग में करें आवेदन
अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं और प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने जिले के उद्यान विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं. विभाग से आपको आवेदन फार्म दिया जाएगा, जिसमें किसान को उनकी जरूरत के अनुसार बीज की मात्रा दर्ज करनी होगी. इसके बाद विभाग आवेदन के आधार पर किसानों को उनकी पसंद के आलू की उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध कराएगा. प्रदेश सरकार की इस पहल से न केवल किसानों का विकास होगा बल्कि प्रदेश में आलू उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा.