गुलाब की पत्तियां हो रही हैं पीली? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय और भरपूर फूल पाएं

Gardening Tips: अगर गुलाब के पौधे की पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो परेशान न हों. कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर पौधे को हरा-भरा और स्वस्थ बनाया जा सकता है. सही मिट्टी, पानी, धूप और जैविक कीटनाशक से फूलों की संख्या भी बढ़ती है.

Kisan India
नोएडा | Published: 30 Oct, 2025 | 09:00 AM

गुलाब के पौधे न सिर्फ बगीचे की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि घर की बालकनी या आंगन में खुशबू और रंग भी भरते हैं. लेकिन कई बार हम देखते हैं कि गुलाब की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं, जिससे पौधे की जान थोड़ी फीकी पड़ जाती है. यह संकेत है कि पौधा बीमार हो सकता है या उसे जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल रहे. चिंता करने की जरूरत नहीं है, कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने गुलाब को फिर से हरा-भरा और खूबसूरत बना सकते हैं.

पत्तियां पीली होने के कारण

गुलाब की पत्तियां  पीली पड़ने के कई कारण हो सकते हैं. सबसे आम कारण है मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी, खासकर नाइट्रोजन और मैग्नीशियम. इसके अलावा, धूप की कमी या अत्यधिक धूप, गलत पानी देने की आदत, फफूंदी का संक्रमण या कीटों का प्रकोप भी पत्तियों के पीले पड़ने का कारण बन सकते हैं. यदि पौधे की देखभाल समय पर न की जाए तो गुलाब जल्दी मुरझाने लगता है और फूल कम आने लगते हैं.

मिट्टी और खाद का सही उपयोग

गुलाब के पौधे  की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए नाइट्रोजन युक्त उर्वरक या कार्बनिक खाद का इस्तेमाल करें. आप गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट या घर में बनी खाद डाल सकते हैं. यह पौधों की जड़ों को ताकत देता है और पत्तियों को फिर से हरा करने में मदद करता है. मिट्टी को संतुलित और ढीला रखें ताकि जड़ें आसानी से सांस ले सकें और पौधा स्वस्थ बना रहे.

धूप और पानी का संतुलन

गुलाब के पौधे को 6 से 8 घंटे धूप की जरूरत होती है. इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां सुबह की हल्की धूप अच्छी तरह पहुंच सके, लेकिन तेज दोपहर की धूप से बचाएं, क्योंकि इससे पत्तियां जल सकती  हैं. पानी देने का तरीका भी संतुलित होना चाहिए. मिट्टी बहुत गीली या बहुत सूखी न हो. हर दो-तीन दिन में मिट्टी और पत्तियों की जांच करें और उसी अनुसार पानी दें.

कीट और रोग नियंत्रण

अगर पत्तियों पर सफेद पाउडर या छोटे कीड़े दिखें तो तुरंत जैविक कीटनाशक   का उपयोग करें. नीम का तेल (Neem oil) या गाय के मूत्र पर आधारित स्प्रे से पौधा कीट और रोगों से सुरक्षित रहता है. समय-समय पर पौधे की जड़ों और पत्तियों की निगरानी करें. सूखी पत्तियां, कमजोर टहनियां और मुरझाई शाखाएं काट दें. इससे नई शाखाएं निकलती हैं और फूलों की संख्या बढ़ती है.

नियमित देखभाल और टिप्स

हर सप्ताह मिट्टी को हल्के हाथों से उलट-पलट करें ताकि जड़ों को ऑक्सीजन मिल सके. इससे पौधा लंबे समय तक स्वस्थ और हरा-भरा रहता है. साथ ही, पौधे के चारों ओर संतुलित नमी बनाए रखें. अधिक नमी या सूखापन दोनों ही पौधे के लिए हानिकारक हैं. नियमित देखभाल और थोड़ा प्यार देने से गुलाब का पौधा जल्दी हरा हो जाता है और फूलों की भरमार हो जाती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 30 Oct, 2025 | 09:00 AM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?