कम लागत में ज्यादा उत्पादन हासिल करने के लिए उन्नत किस्म के बीजों की उपलब्धता किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया राष्ट्रीय बीज निगम के अत्याधुनिक बीज प्रॉसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया. कृषि मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय बीज निगम का काम केवल आजीविका चलाना नहीं, बल्कि देश के अन्न के भंडार भरना है. उन्होंने कहा कि खेती के लिए सबसे महत्वपूर्ण बीज ही हैं, उत्पादन बढ़ाने के गुणवत्तापूर्ण बीज जरूरी हैं. शिवराज सिंह ने बरेली, धारवाड़, हसन, सूरतगढ़ और रायचूर स्थित एनएससी के 5 बीज प्रॉसेसिंग प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन भी किया.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूसा परिसर नई दिल्ली में राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) के नए अत्याधुनिक सब्जी एवं पुष्प बीज प्रसंस्करण संयंत्र और पैकिंग यूनिट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने बरेली, धारवाड़, हसन, सूरतगढ़ और रायचूर स्थित एनएससी के पांच बीज प्रसंस्करण संयंत्रों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया.
मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैंस हैं बीज प्रॉसेसिंग प्लांट
पूसा नई दिल्ली स्थित बीज भवन में स्थापित सब्जी बीज प्रॉसेसिंग प्लांट की क्षमता 1 टन प्रति घंटा है, जबकि एनएससी के अन्य 5 प्लांट की क्षमता 4 टन प्रति घंटा रखी गई है. ये प्लांट मॉडर्न तकनीक से लैस हैं, जिससे किसानों को बेस्ट क्वालिटी वाले बीजों की उपलब्धता पक्की होगी और बीज उत्पादन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफॉर्म का शुभारंभ
कृषि मंत्री ने किसानों के लिए ‘बीज प्रबंधन 2.0’ प्रणाली और ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफॉर्म का भी शुभारंभ किया. इस प्रणाली से किसान अब अपनी बीज आवश्यकताओं की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता और उपलब्धता दोनों में सुधार होगा। छोटे किसानों तक अच्छी क्वॉलिटी के बीज पहुंचना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की सहज उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे कृषि उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. ये नए प्लांट किसानों की जरूरतें पूरी करेंगे, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है.
नकली और घटिया बीज की शिकायतें मिलने की बात कही
कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों चलाए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें नकली और घटिया बीज के संबंध में आई थी, ऐसे में गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध होना आवश्यक है, जिसमें NSC की भूमिका महत्वपूर्ण है. सरकार अपने स्तर पर इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने राष्ट्रीय बीज निगम की टीम को कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. निगम का काम केवल आजीविका चलाना नहीं, बल्कि देश के अन्न के भंडार भरना है.
शिवराज सिंह ने कहा कि निगम को किसानों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में भी काम करते हुए नवाचार करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक लाभ पहुंच सके और निजी कंपनियों की मनमानी पर भी अंकुश लगाया जा सके. निजी अपनी जगह है, लेकिन सार्वजनिक निगमों का अपना अलग महत्व है. राज्यों के बीज विकास निगमों का काम भी और सुधारना जरूरी है। सभी बातों के मद्देनजर NSC रोडमैप बनाकर काम करें.