हैप्पी सीडर, पॉवर टिलर से ड्रोन खरीदने तक का मौका, 80 फीसदी छूट पर कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आज से शुरू
उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी छूट दी जा रही है. इस योजना में किसान थ्रेसर, हैप्पी सीडर, कल्टीवेटर, समेत अन्य कृषि उपकरण रियायती दरों पर खरीद सकते हैं. किसानों के आवेदन आज से लिए जा रहे हैं.
जू-चिचड़ी से कमजोर हो रहे हैं गाय-भैंस? ये देसी उपाय देंगे तुरंत राहत
जू और चिचड़ी सिर्फ खुजली ही नहीं करातीं, बल्कि पशु को बेचैन भी कर देती हैं. गाय-भैंस बार-बार शरीर रगड़ने लगती हैं, जिससे त्वचा पर घाव हो सकते हैं. लगातार खून चूसे जाने से पशु कमजोर होने लगता है और दूध देने की क्षमता भी घट सकती है. छोटे बछड़ों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है.
जनवरी में लगाइए देसी टिंडा, 45 दिन में तैयार फसल और मुनाफा ऐसा कि पड़ोसी भी पूछेंगे राज
देसी टिंडा में रोग और कीट का प्रकोप आमतौर पर कम होता है, यही वजह है कि इसमें खर्च भी कम आता है. फिर भी खेत को खरपतवार से साफ रखना जरूरी है. कई किसान प्लास्टिक मल्च का इस्तेमाल करते हैं, जिससे न सिर्फ खरपतवार कम होते हैं बल्कि नमी भी लंबे समय तक बनी रहती है.