गन्ना किसानों के लिए ICAR ने बनाया खास हार्वेस्टर, कटाई-छंटाई और ढुलाई सभी काम करेगा
इंडियन शुगर एंड बायो एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) के प्रतिनिधियों ने आईसीएआर के गन्ना शोध संस्थान का विजिट किया और नई तकनीकों और विधियों समेत गन्ना विकास के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही किसानों को जलवायु अनुकूल किस्मों के साथ ही किसानों की कमाई बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की.
प्याज बुवाई से पहले खेत में मिला दें जली हुई ये राख, बड़े-बड़े होंगे कंद.. स्वाद में भी आएगा निखार
कई राज्यों में आज भी रासायनिक खाद की बजाय देसी और जैविक खाद का ज्यादा उपयोग किया जाता है. गोबर की खाद, कंपोस्ट और पत्तियों से बनी खाद प्याज के लिए बहुत फायदेमंद होती है. यह मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है और प्याज का स्वाद भी अच्छा बनाती है.