PC: Canva
बकरे की समय-समय पर जांच करवाकर कीड़ों की दवा दें, ताकि वह ठीक से खा सके जिससे उसका वजन बढ़ सके.
एक संतुलित डाइट शेड्यूल बनाएं जिसमें प्रोटीन, मिनरल्स और कार्बोहाइड्रेट की सही मात्रा हो जिससे बकरे को सही पोषण मिल सके.
चना बकरों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे रातभर भिगोकर सुबह मसलकर बकरे को खिलाना बेहद असरदार होता है.
भुना हुआ सोयाबीन 50-70 ग्राम की मात्रा में बकरे को देने से उसे ताकत मिलती है. इसके साथ ही उसकी मांसपेशियों की मजबूती मिलती है.
आप 100 ग्राम मक्के को मोटा पीसकर 5-6 घंटे भिगोकर रखने के बाद बकरे को खिलाएं. ये तेजी से वजन बढ़ाने में कारगर होता है.
इसके अलावा भीगे चने में काला नमक मिलाकर देने से बकरे का पाचन दुरुस्त रहता है. साथ ही इससे भूख में सुधार होता है.
30-35 ग्राम गुड़ रोजाना देने से बकरे की सेहत सुधरती है और उसका वजन तेजी से बढ़ने लगता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.