गोदावरी भैंस का मुख्य क्षेत्र आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले और कृष्णा डेल्टा है. यह नस्ल इंटरब्रीड क्रॉसिंग से उत्पन्न हुई है.

PC: Canva

उत्पादन के मामले में यह भैंस मुर्रा नस्ल को टक्कर देती है और इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है.

एक स्वस्थ गोदावरी भैंस रोज 6 से 9 लीटर दूध देती है. अच्छी देखभाल मिलने पर यह 12 से 16 लीटर तक दूध भी दे सकती है.

गोदावरी भैंस के दूध में 5 से 7% तक फैट पाया जाता है. प्रति ब्यात यह औसतन 1500 से 2100 लीटर दूध देती है.

इस भैंस का शरीर मजबूत, रंग हल्का भूरा, काला या ग्रे होता है. इसके सींग छोटे और घुमावदार थन पूरी तरह विकसित होते हैं.

इसका पालन आसान है और खर्च कम होता है, लेकिन स्वच्छता, पौष्टिक आहार और समय पर टीकाकरण जरूरी है.

भैंस खरीदते समय पशु विशेषज्ञ से स्वास्थ्य जांच कराएं. उम्र, ब्यात, थन, दूध उत्पादन की पुष्टि करें ताकि ठगी से बचा जा सके.

एक सामान्य गोदावरी भैंस की कीमत ₹35,000 से ₹90,000 तक हो सकती है. पाड़ी के साथ कीमत और बढ़ सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रोजाना 12 से 20 लीटर तक दूध देती है ये गाय, जानें