पिछले साल देश में लगभग 10 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी. फिलहाल 50 हॉर्स पावर से अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टरों में बीएस-4 इंजन लगा हुआ है. बीएस-3ए से बीएस-4 इंजन लागू होने पर ट्रैक्टर की कीमत में 1 से 1.5 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी.
Best Wheat Variety: मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विभाग और यूपी बीज विकास निगम की ओर से जो गेहूं का बीज पंजाब को भेजा गया है वह रोग प्रतिरोधी और पोषणयुक्त प्रजाति का बीज है. उन्होंने गेहूं बीज करण शिवानी DBW 327 की खूबियां भी बताईं.