देश के 86 फीसदी किसानों को नई कृषि तकनीकों का पता ही नहीं और वे पुराने तरीकों से ही खेती पर टिके हुए हैं. ऐसे में किसानों को मॉडर्न और आधुनिक खेती के बारे में जागरूक करने के साथ ट्रेनिंग देने के लिए राज्य स्तरीय अभियान शुरू हो रहा है. इसमें डेयरी, पोल्ट्री, हॉर्टिकल्चर और सेरीकल्चर किसानों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
पशुओं में कमजोर शरीर, कम दूध और बार-बार बीमार पड़ने की एक बड़ी वजह कैल्शियम की कमी होती है. अगर पशु को रोजाना सही मात्रा में कैल्शियम न मिले, तो उसका शरीर धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है और कई गंभीर समस्याएं बढ़ सकती हैं. किसान थोड़ी सावधानी से अपने पशु को लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील की कि वे 30 नवंबर 2025 तक अनुदानित बीज लेकर रबी फसलों की समय पर बुवाई करें. इससे पैदावार और मुनाफा बढ़ेगा. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर जिले में पर्याप्त प्रमाणित बीज उपलब्ध रहे.