कई घंटों का काम मिनटों में निपटा देती है ये मशीन, किसानों को ज्यादा भाव मिल रहा और समय भी बच रहा
कानपुर देहात जिले के रहने वाले राजेश कुमार ने दो एकड़ जमीन पर गाजर की फसल भी लगाई है. राजेश ने बताया कि उन्होंने गाजर कटाई के बाद बिक्री के लिए उसकी सफाई करते हैं और इस बार वह धुलाई मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
यूरिया आयात में बड़ी हलचल, सबसे सस्ती बोली से सरकार को राहत, लेकिन इस बात ने बढ़ाई टेंशन
विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल सस्ती बोली से सरकार को कुछ राहत जरूर मिलेगी और रबी व खरीफ सीजन में यूरिया की उपलब्धता बेहतर हो सकती है. लेकिन लंबे समय में सिर्फ आयात के सहारे खेती को चलाना सही रणनीति नहीं है. घरेलू उत्पादन बढ़ाने, यूरिया के संतुलित इस्तेमाल और वैकल्पिक उर्वरकों को अपनाने पर जोर देना जरूरी होगा.