जैसे इंसानों को सही देखभाल की जरूरत होती है, वैसे ही ट्रैक्टर को भी समय-समय पर ध्यान देना जरूरी है. अगर किसान कुछ आसान उपाय अपनाएं, तो ट्रैक्टर सालों-साल बिना ज्यादा खर्च के बढ़िया चलता रहेगा और बार-बार मिस्त्री के पास जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
अगर बैंगन के पौधे में फूल नहीं आ रहे तो चिंता की बात नहीं है. थोड़ी धूप, पानी का सही संतुलन और कुछ घरेलू उपाय अपनाकर पौधा जल्दी फूल देने लगता है. मिट्टी को पौष्टिक बनाना, कीटों से बचाव करना और पौधे को सहारा देना इससे भी ज्यादा मदद करता है. नियमित देखभाल से पौधा फलों से लद जाता है.