बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं से आम के कच्चे फल यानी टिकोले सूखने और गिरने लगते हैं.

PC: Canva

फल कई बार पोषण की कमी या पेड़ की कमजोरी के कारण खुद-ब-खुद गिर जाते हैं.

ऐसे में हल्की मिट्टी से पेड़ के चारों ओर एक घेरा बनाएं ताकि नमी बनी रहे और पोषण स्थिर हो.

इससे टिकोलों को मजबूती मिलती है और उनके गिरने की संभावना कम होती है.

तने पर बोर्डो पेस्ट की पुताई करने से फंगल संक्रमण और कीटों से बचाव होता है.

जब पेड़ पर बोर्डो पेस्ट लगाया गया हो तो उस दौरान पानी न दें, वरना असर कम हो सकता है.

जो मंजर (फूलों का गुच्छा) खराब हो गया है, उसे तुरंत हटा दें ताकि बाकी फल स्वस्थ रहें.

बोर्डो पेस्ट बनाने के लिए 1 किलो चूना और 1 किलो तूतिया 10 लीटर पानी में घोलें और फिर उसका पेस्ट तैयार करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पौधों पर कीटनाशक स्प्रे करते समय न करें ये गलतियां