टाट या बोरी को दीवारों पर लगाकर दिन में तीन बार पानी छिड़कने से तापमान 4–5 डिग्री कम हो जाता है.

PC: Canva

बकरियों को बार-बार पानी पिलाने से वे हाइड्रेटेड रहती हैं और पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर रहती हैं.

शरीर में ताकत बनी रहे, इसके लिए उन्हें मिनरल मिक्स युक्त हरा चारा या हल्का आहार देना चाहिए.

गर्मी के चरम समय में चराई से बकरियों को लू लग सकती है, इसलिए सुबह जल्दी या शाम को ही चराएं.

बकरियों को दोपहर की तीखी धूप से बचाने के लिए उनके लिए छाया का पुख्ता इंतजाम करें.

मिट्टी या गीली सतह बकरियों को ठंडक देती है, जिससे उनका शरीर गर्म नहीं होता.

यदि बकरी सुस्त हो या लू लगे लक्षण दिखे तो उसके शरीर पर पानी डालें या गीले कपड़े से ठंडक दें.

यह सभी उपाय अपनाने से बकरियां न केवल बीमारियों से बचेंगी, बल्कि उनके दूध और वजन में भी सुधार होगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मुर्गी पालन के लिए चुनें ये टॉप 4 नस्लें, बंपर होगी कमाई