सबसे पहले इमली के बीजों को अच्छी तरह सुखाकर 12–24 घंटे पानी में भिगो दें ताकि वे जल्दी अंकुरित हो सकें.

PC: Canva

एक बड़ा गमला लें और उसमें मिट्टी के साथ गोबर की खाद अच्छी तरह मिक्स कर लें ताकि पौधे को पोषण मिले.

अंकुरित बीजों को गमले की मिट्टी में लगभग 1 इंच गहराई में बोएं और ऊपर से हल्के हाथों से मिट्टी से ढक दें.

बीज बोने के बाद हल्का पानी छिड़कें और ध्यान रखें कि मिट्टी नम रहे लेकिन जलभराव न हो, वरना फफूंद लग सकती है.

इमली के बीज को अंकुरित होने और पौधे को विकसित होने के लिए गर्म मौसम और पर्याप्त धूप की जरूरत होती है.

पौधे में हर 4–6 हफ्ते में खाद डालें और समय-समय पर हल्की सिंचाई करते रहें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे.

पौधे को ऐसी जगह रखें जहां उसे प्रतिदिन कम से कम 6–7 घंटे धूप मिले. इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी.

इमली का फल आने में 3–4 साल लगते हैं, इसलिए पौधे की नियमित देखभाल और थोड़ा धैर्य रखेें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या मनी प्लांट चुराकर लगाना सही है? यहां जानें