PC: Canva
नर्सरी से कॉफी का पौधा या बीज लाकर गमले या जमीन में लगाया जा सकता है.
यह पौधा नमीयुक्त वातावरण में बेहतर बढ़ता है, इसलिए नमी बनाए रखें.
कॉफी के लिए 6 के आसपास pH वाली मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
मिट्टी सूखने न पाए, इसलिए नियमित रूप से पानी देते रहें लेकिन जलभराव न होने दें.
समय-समय पर मिट्टी की pH जांच करें और जरूरत पड़ने पर उर्वरक या खाद डालें.
पौधे की समय-समय पर छंटाई करने से उसका विकास अच्छा होता है और पौधा घना बनता है.
कॉफी का पौधा धीरे-धीरे बढ़ता है और फल आने में समय लगता है, इसलिए नियमित देखभाल और धैर्य जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.