गलत सफाई से खराब हो सकता है पूरा सोलर सिस्टम, किसान जरूर समझें ये जरूरी बातें
खेतों में लगे सोलर पंप, सोलर फेंसिंग और घरों की छतों पर लगे पैनल हर महीने हजारों रुपये की बचत कर रहे हैं. लेकिन अक्सर यह देखा गया है कि थोड़ी सी लापरवाही, गलत सफाई या अनजान गलतियों की वजह से पूरा सोलर सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है.
दूध उत्पादन में 10 लाख लीटर की बढ़ोतरी, किसानों की हो रही इस तरह बंपर कमाई
केरल में दूध उत्पादन 10 लाख लीटर बढ़ा. मंत्री जे. चिनचुरानी ने केरल डेयरी एक्सपो 2026 में किसानों की आय बढ़ाने, स्थानीय बिक्री और मिल्मा सप्लाई की जानकारी दी. एक्सपो में 150+ स्टाल, नई डेयरी तकनीक, मशीनरी, वित्तीय संस्थान और ‘फार्म टू फोर्क’ स्टाल प्रमुख आकर्षण हैं.
प्याज बुवाई से पहले खेत में मिला दें जली हुई ये राख, बड़े-बड़े होंगे कंद.. स्वाद में भी आएगा निखार
कई राज्यों में आज भी रासायनिक खाद की बजाय देसी और जैविक खाद का ज्यादा उपयोग किया जाता है. गोबर की खाद, कंपोस्ट और पत्तियों से बनी खाद प्याज के लिए बहुत फायदेमंद होती है. यह मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है और प्याज का स्वाद भी अच्छा बनाती है.