दलहनी फसलों की मांग बाजार में सालभर बनी रहती है, जिसके कारण किसान बड़े पैमाने पर इन फसलों की खेती करते हैं. राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) इन फसलों के बीज खुले बाजार से कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराता है.
आधुनिक तकनीक से लैस मशीनें आने के बाद से खेती का काम काफी आसान हो गया है. फसल में खाद डालने की प्रक्रिया को तेज और कुशल बनाने के लिए भी मशीनें आ गई हैं, जिनसे न केवल समय की बचत होती है बल्कि खेत में खाद का वितरण भी एक समान तरीके से हो जाता है.