घरेलू बिक्री के साथ-साथ एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा ने निर्यात बाजार में भी शानदार प्रदर्शन किया. अक्टूबर 2025 में कंपनी ने 375 ट्रैक्टर विदेशों में निर्यात किए, जो पिछले साल की तुलना में 38.4 प्रतिशत ज्यादा है.
धान कटाई के बाद किसानों ने सरसों की बुवाई शुरू कर दी है. पूसा तारक, पूसा अग्रणी और पूसा 25, 27, 28 जैसी उन्नत किस्में कम सिंचाई में उच्च पैदावार देती हैं. यह रबी फसल 4-5 महीने में तैयार हो जाती है और कम खर्च में बेहतर मुनाफा देती है.