पपीते के छिलके फेंकने की बजाय आप उनसे ऑर्गेनिक खाद बना सकते हैं. इससे पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है.  

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

केमिकल फर्टिलाइजर की तुलना में पपीते की खाद पौधों को नैचुरल पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाती है.  

केमिकल फर्टिलाइजर 

खाद बनाने के लिए सबसे पहले छिलकों को 2-3 दिन बंद डिब्बे में रखें, जिससे वे अच्छे से गल और सड़ जाएं.  

खाद कैसे बनाएं

सड़ने के बाद इन छिलकों को हाथ में दस्ताना पहनकर अच्छी तरह कुचल लें ताकि मिश्रण तैयार हो सके.  

मिश्रण तैयार करें

कुचले हुए छिलकों में एक गिलास पानी मिलाएं और अच्छे से हिलाकर पौधों में डालने लायक बनाएं.  

घोल तैयार करें

इस नेचुरल खाद में जरूरी पोषक तत्व की भरमार होती है, जो मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने में मदद करते हैं.  

पोषक तत्वों से भरपूर

पपीते के छिलके की खाद फूलों और सब्जियों के पौधों में उपयोग करने पर अधिक फल-फूल आने लगते हैं.  

अधिक फल-फूल

इस आसान घरेलू उपाय से न सिर्फ किचन वेस्ट कम होगा, बल्कि आपका गार्डन भी हरा-भरा बना रहेगा.

Source: Google

हरा-भरा गार्डन

Next: सरसों की ये किस्म किसानों की कर सकती है मालामाल

Follow Us For More Updates