GST रिफॉर्म से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. कृषि, डेयरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादन लागत घटेगी और लाभ बढ़ेगा. यह ऐतिहासिक बदलाव किसानों, पशुपालकों और आदिवासी समुदाय की आय और आजीविका को मजबूत करेगा.
पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही हुई है, जिसमें सैकड़ों मवेशी और पोल्ट्री पक्षी मारे गए हैं. पशुपालन विभाग ने राहत के लिए 481 टीमें तैनात की हैं. अब तक 22,534 पशुओं का इलाज किया जा चुका है और हजारों क्विंटल चारा भी वितरित किया गया है.