हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में गेहूं की बुवाई शुरू होने वाली है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, बुवाई से पहले भूमि और बीज का शोधन जरूरी है. ट्राइकोडर्मा जैसे जैविक रसायनों से मिट्टी की सेहत सुधरती है और बीज रोगमुक्त रहता है, जिससे फसल की पैदावार बेहतर होती है.
कई राज्यों में धान की फसल टिलरिंग चरण में है. इस समय ‘जीवामृत’ जैसे देसी जैविक टॉनिक का छिड़काव करने से पौधों को जरूरी पोषण मिलता है, जिससे कल्ले तेजी से बढ़ते हैं और दानों की गुणवत्ता बेहतर होती है. यह तरीका सस्ता और असरदार भी है.