काजू ड्राई फ्रूट्स में सबसे महंगे होते हैं लेकिन आप इन्हें घर पर गमले में भी उगा सकते हैं. इससे सेहत और बजट दोनों आपके कंट्रोल में होगा.

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

भारत के कई राज्यों में काजू की खेती की जाती है, जैसे ओडिशा, गोवा, केरल, महाराष्ट्र और झारखंड.

घर पर काजू उगाने के लिए हाइब्रिड वैरायटी के पौधे का चयन करें क्योंकि ये जल्दी फल देते हैं और देखभाल में आसान होते हैं.

हाइब्रिड काजू के पौधे तीन साल में फल देने लगते हैं, इसलिए थोड़े धैर्य के साथ इनका पालन-पोषण करना लाभदायक होता है.

घर में काजू उगाने के लिए बड़े आकार के गमले का इस्तेमाल करें, ताकि जड़ें आसानी से फैल सकें और पौधा अच्छी तरह बढ़ सके.

रेतीली लाल मिट्टी काजू की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है, इसलिए गमले में इसी प्रकार की मिट्टी का इस्तेमाल करें.

गमले में खाद या जैविक खाद डालने से काजू के पौधे की ग्रोथ तेज होती है, और उसमें रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है.

काजू की खेती के लिए 20°C से ऊपर का तापमान और जून से दिसंबर तक का मौसम सबसे अनुकूल माना जाता है, इस समय पौधे अच्छे से बढ़ते हैं.

Source: Google

Next: सूखी तुलसी भी खिल उठेगी, बस करें ये 1 काम

Follow Us For More Updates