पंजाब के अमृतसर में बाढ़ के कारण खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे पारंपरिक मशीनें काम नहीं कर पा रही थीं. उत्तर प्रदेश से आई ट्रैक चेन वाली नई कॉम्बाइन मशीनों ने किसानों को राहत दी है. ये मशीनें कीचड़ में भी आसानी से चलती हैं और समय पर धान की कटाई में मदद कर रही हैं.
उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए MSP पर धान, मक्का, बाजरा और ज्वार बेचने का सुनहरा मौका है. रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. सरकार ने वेबसाइट और ऐप के जरिए प्रक्रिया को आसान बना दिया है. समय पर पंजीकरण कर किसान सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकते हैं.