फसलों के बेहतर उत्पादन और ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी होता है कि उन्हें सही पोषण और खाद के साथ-साथ पर्याप्त सिंचाई भी दी जाए. लेकिन अकसर गिरते जलस्तर के कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई सही से नहीं कर पाते हैं. ऐसे में किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार की ओर से सिंचाई योजना की शुरुआत की गई है.