केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 अक्टूबर को लुधियाना दौरे पर रहेंगे. किसानों, महिला समूहों और बाढ़ प्रभावित परिवारों से संवाद करेंगे. आधुनिक कृषि उपकरण और योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र में आय और विकास को बढ़ावा मिलेगा.
सरकार ने दुग्ध उत्पादकों के खातों में एक साथ सब्सिडी राशि भेजकर बड़ी राहत दी है. लंबे समय से मदद का इंतजार कर रहे पशुपालकों को दीवाली से पहले यह खास तोहफा सरकार की ओर से मिला है. इस फैसले से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है.