कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत थ्रेसर, हैप्पी सीडर, कल्टीवेटर, ट्रैक्टर, हैरो समेत अन्य कृषि यंत्रों को सब्सिडी के तहत 40 से 80 फीसदी छूट का लाभ दिया जा रहा है. लंबे समय से चल रही इस योजना के जरिए किसानों ने बड़ी संख्या में कृषि यंत्रों की खरीद की है. अब राज्य सरकार ने फिर से बुकिंग विंडो खोल दी है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को कम लागत में ज्यादा फायदा दिलाने के लिए बीज देने की पहल शुरू की है. सहफसली योजना के तहत एक ही खेत में दो फसलों को उगाकर न केवल किसान जमीन और संसाधनों का सही इस्तेमाल करेंगे बल्कि अपनी कमाई को भी दोगुना कर सकेंगे जिससे उन्हें दोहरा फायदा मिलेगा.