पिछले साल देश में लगभग 10 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी. फिलहाल 50 हॉर्स पावर से अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टरों में बीएस-4 इंजन लगा हुआ है. बीएस-3ए से बीएस-4 इंजन लागू होने पर ट्रैक्टर की कीमत में 1 से 1.5 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी.
कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, गेहूं में कुछ बीमारियां बीज के जरिए ही फैलती हैं. इन बीमारियों में से करनाल बंट बहुत घातक रोग है. यह एक बीज जनित रोग है और इसका असर बाली बनने के समय नजर आता है. इसी रह लूज स्मट एक की फफूंदी है और बीज में चुपचाप मौजूद रहती है.