!-- afp header code starts here -->
महाराष्ट्र के 17 जिलों में भारी बारिश से 5.5 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खरीफ फसलें बर्बाद हो गई हैं. मराठवाड़ा और विदर्भ सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री ने मुआवजे के निर्देश दिए हैं, जबकि किसान जल्द सर्वे और राहत की मांग कर रहे हैं.