बनारसी लाल भरवा मिर्च उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में उगाई जाने वाली सबसे कीमती फसलों में से एक है. इसके फल लंबे होते हैं और इनमें तीखापन काफी ज्यादा होता है. इसका इस्तेमाल तरह-तरह की सब्जियों, चटनियों, मसालों, अचार, सॉस और कंडिमेंट्स में किया जाता है.
गुणवत्तापूर्ण सीमेन का सही चयन पशुपालन में सुधार लाता है. दूध उत्पादन, ताकत और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए AI तकनीशियन की सलाह लें. यह झुंड के भविष्य को बेहतर बनाने का स्मार्ट तरीका है.