पराली जलाने से रोकने के लिए यूपी में सख्ती बढ़ाई गई है. कंबाइन मशीन से कटाई कराने पर रोक लगाते हुए अनुमति लेने के निर्देश दिए हैं. कृषि विभाग ने जुर्माना बढ़ा दिया है. किसानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
क्या आप जानते हैं आप जो ब्रेड या फिर बेकरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं वो गेहूं की खास किस्म से बनाए जाते हैं. गेहूं की इस किस्म में मौजूद पोषक तत्व इसे बेकिंग कंपनियों के लिए पहली पसंद बनाती है. यही कारण है कि इसकी खेती किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है.