Image Source: Canva
खेत में चूहों के आने-जाने वाली जगहों पर जाल लगाएं और उनमें रोटी या शकर रखकर चूहों को फंसाएं.
चूहों को खेतों से भगाने के लिए आप खेतों में नीम की पत्तियां या लहसुन रख सकते हैं. इससे वे दूर भागते हैं.
इसके अलावा आप खेत के चारों ओर मजबूत जाल या बाड़ लगा सकते हैं. इससे चूहे आपके खेत में घुस नहीं पाएंगे.
कुत्ते चूहों को पकड़ने में माहिर होते हैं. वे अपनी तेज नाक की मदद से चूहों को खेतों घूसने से रोकते हैं.
इसके साथ ही आप खेत में बने चूहों के बिलों को समय-समय पर खोजकर उन्हें खत्म करें ताकि उनकी संख्या न बढ़े.
इसके अलावा आप चाहें तो मिंट ऑयल या अन्य जैविक चीजों को खेतों में छिड़क कर चूहों को खेतों से भगा सकते हैं.
साथ ही आपको बता दें कि, खेत में अल्ट्रासोनिक उपकरण लगाने से चूहे दूर रहते हैं और फसल सुरक्षित रहती है.
Source: Google